
इंफाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मणिपुर पुलिस ने राज्य के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाते हुए दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के साथ ही प्रतिबंधीत मादक पदार्थ के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं राज्य में वाहनों की सघन तलाशी अभियान भी चलाया।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार काे जारी एक बयान में बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों ने आरपीएफ/पीएलए के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित जबरन वसूली और अपहरण सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। कैडर की पहचान मायांगलम्बम मिलन सिंह (39) उर्फ लाल्हाबा निवासी अरप्ति मयाई लेइकाई के रूप में हुई है। वह पूर्वी इंफाल जिले के इरिलबुंग थानांतर्गत का निवासी बताया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को भी सुरक्षा बलों ने पटसोई थानांतर्गत न्गाइरांगबाम ताओखोंग क्षेत्र से, यूएनएलएफ(के) के एक वरिष्ठ स्वयंभू मेजर नामीराकपम कोंडम मैतेई उर्फ लालहेइबा उर्फ लंबू (45) को गिरफ्तार किया। आरोपित न्गाइरांगबाम अवांग ममांग लेइकाई, खुम्बोंग माखा लेइकाई, इंफाल पश्चिम जिले का निवासी बताया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया।
पुलिस ने कि उपरोक्त दिन सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के बेहियांग थानांतर्गत बुआलकोट गांव के पास एक जंगल से, सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले, ज़मखमपाऊ (67) को गिरफ्तार किया। आरोपित चुराचांदपुर जिला के बुआलकोट गांव का निवासी है। उसके पास से लगभग 1.2 किलोग्राम वजन के 100 प्लास्टिक की साबुनदानी में भरे हुए हेरोइन पाउडर जब्त किए गए।
वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बल विभिन्न जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व जारी रखे हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान एनएच-37 पर आवश्यक वस्तुओं से लदे 95 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं और वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील हिस्सों में सुरक्षा काफिला प्रदान किया गया है।
वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए मणिपुर के विभिन्न जिलों में, पहाड़ी और घाटी दोनों में कुल 119 नाके/चेकपॉइंट स्थापित किए गए। हालांकि किसी को भी इस मामले में हिरासत में नहीं लिया गया।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
