Uttar Pradesh

खंड विकास अधिकारी के वायरल वीडियो मामले में दो सदस्यीय जांच समिति गठित

मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन फोटो

कानपुर,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सोशल मीडिया पर खंड विकास अधिकारी के वीडियो वायरल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सोमवार को द्विसदस्यीय समिति का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बताया कि इस समिति में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कानपुर नगर तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम), कानपुर नगर को नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति को निर्देशित किया गया है कि वह सात दिवसों के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करे। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कथित रूप से खंड विकास अधिकारी, बिधनू के कार्यालय कक्ष में रुपये के लेन-देन से संबंधित दृश्य सामने आए हैं। प्रशासन द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए समुचित जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top