Delhi

दो करोड़ की एमडीएमए बरामद, विदेशी नागरिक सहित दो गिरफ्तार

ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 202 ग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी) और इंजेक्शन-सिरिंज जब्त की हैं। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक भारतीय और एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में ड्रग सप्लायरों का गिरोह सक्रिय है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। रात करीब 12:10 बजे चिराग दिल्ली इलाके में एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 196 ग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी), चार इंजेक्शन और आठ सिरिंज बरामद किए गए। मौके पर आरोपित गोविंदपुरी निवासी आकाश कश्यप उर्फ ए.के. उर्फ यो को गिरफ्तार किया गया।

जांच में पता चला आकाश कश्यप पहले भी चार मामलों शामिल रह चुका है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशीला पदार्थ एक नाइजीरियाई नागरिक चाइम सेबास्टिन से लेता था और दिल्ली में सप्लाई करता था। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए चाइम सेबास्टिन को दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान वह भागते समय अपनी बालकनी से कूद गया था। जिससे उसका पैर टूट गया। इलाज के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी दी गई और उसे गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि वह अप्रैल 2024 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था। जिसकी अवधि अगस्त 2024 तक थी, लेकिन वह अवैध रूप से ठहरा हुआ था। उसने कबूल किया कि वह पहले खुद ड्रग्स का सेवन करता था और बाद में पैसों की जरूरत के चलते सप्लाई करने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top