CRIME

मणिकर्ण घाटी में 12.660 ग्राम हेरोइन के साथ दो स्थानीय युवक गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी

कुल्लू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना मनीकर्ण के अन्तर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला पुलिस चौकी जरी के अंतर्गत शनिवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम द्वारा यातायात चैकिंग के दौरान बगयान्दा के समीप एक स्कूटी न0 एचपी 34 ई -1445 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा नियमानुसार चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार पूर्ण चन्द (27) पुत्र बलराम निवासी गांव व डाकघर मनीकर्ण व गुरपाल सिंह (29) पुत्र इकवाल सिंह निवासी गांव व डाकघर जरी जिला कुल्लू के कब्जा से 12.660 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,25,29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top