Assam

असम-अरुणाचल सीमा के पास दो जिंदा ग्रेनेड, 55 जिंदा कारतूस, डिटोनेटर बरामद

उदालगुड़ी (असम), 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम-अरुणाचल सीमा के निकट उदालगुड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने आज बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने लालपानी क्षेत्र के डिमाचांगा घने जंगल में संयुक्त अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दो जिंदा ग्रेनेड, 55 जिंदा कारतूस, डिटोनेटर सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस ने मौके से पापू कोच उर्फ़ विजय असम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित रूप से ये हथियार छिपा रखे थे।

फिलहाल उदालगुड़ी पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी प्राप्त की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश