Assam

धन उगाही के आरोप में गिरफ्तार स्वयंभू संगठन के दो नेता भेजे गये जेल

असमः धन उगाही के आरोप में जोराबाटा इलाके में गिरफ्तार स्वयंभू संगठन के नेता

गुवाहाटी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । धन उगाही के आरोप में राजधानी के जोराबाट पुलिस ने अभियान चलाते हुए स्वयंभू संगठन के दो नेताओं को गिरफ्तार कर गुरुवार काे न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेद दिया गया।

दोनों आरोपित महाबीर लचित सेना नामक संगठन के स्वयंभू अध्यक्ष और सचिव हैं। दोनों की पहचान परवेज आलम उर्फ टार्जन असम और अनिल हजारिका के रूप में की गयी है। जोराबाट के 12 माइल इलाके में संगठन के नाम पर दोनों ने कार्यालय स्थापित कर कदाचार चला रहे थे।

जानकारी के अनुसार, जोराबाट के 15 माइल निवासी एक व्यापारी अंकित शर्मा ने हाथीगांव के टीवी मेकैनिक अजगर अली को टीवी की मरम्मत करने के लिए दिया था, लेकिन उन्होंने उसे ठीक नहीं किया। इसके बाद कथित संगठन के दो नेताओं ने अंकित शर्मा को डराने-धमकाने के बाद धन की मांग की। पहले मांग में 5 लाख की मांग की गई थी, लेकिन बातचीत के अंत में व्यापारी ने 2 लाख रुपये दिए। इस पूरे घटनाक्रम को दोनों नेताओं ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया।

इसके बाद 15 माइल के व्यापारी अंकित शर्मा ने बीते बुधवार को इस मामले के संदर्भ में जोराबाट पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर संगठन के दोनों कथित नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संगठन के कार्यालय को सील करने के साथ-साथ मोबाइल और अन्य दस्तावेजों को भी जब्त किया है।

गिरफ्तार किए गए दोनों नेताओं के मोबाइल से धन संग्रह की वीडियो प्राप्त कर आज दोनों को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।———————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top