Madhya Pradesh

मप्र के सिवनी में कुएं की सफाई करते वक्त दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

कुएं की सफाई के बाद रेस्क्यू करते हुए टीम

सिवनी, 16 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कॉलोनी में सोमवार को कुएं के सफाई करते वक्त दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वे एक घर में बने गहरे कुएं की सफाई कर रहे थे। अंदर ऑक्सीजन की कमी होने के कारण दोनों मजदूर बेहोश हो गए। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने उन्हें कुएं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार, सोनू उइके (30), निवासी भानेरी, लखनादौन और अशोक धुर्वे (35), निवासी कोकीवाड़ा, नैनपुर (मंडला) सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे एक मकान में सीढ़ियों के नीचे बने गहरे कुएं की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कुएं के ऊपर कंक्रीट की स्लैब थी, जिससे अंदर ताजा हवा का प्रवेश नहीं हो पा रहा था। ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top