Haryana

पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में निर्माण के दौरान दो मजदूरों की मौत

-निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर मशीन में आया करंट, दो मजदूरों की हुई मौत

रोहतक, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस निर्माण के दौरान मिक्सर मशीन में करंट आने की वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस का कहना है कि दोनों मजदूर मशीन पर काम कर रहे थे और करंट लगने की वजह से उनकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। पुलिस के अनुसार जींद के जुलाना निवासी अजय और प्रवीण पोस्टमार्टम हाउस में चल रहे निर्माण कार्य पर मजदूरी कर रहे थे। शुक्रवार को जब वह क्रेशर मिक्सर मशीन पर काम कर रही थी तो अचानक बारिश की वजह से मशीन में करंट आ गया और दोनों मजदूर करंट की चपेट में आ गए है, जिससे दोनों की मौत हो गई। काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मशीन की बिजली सप्लाई बंद करके दोनों मजदूरों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है की करंट लगने से दोनों मजदूरों की मौत हुई है । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top