Gujarat

सूरत के ओलपाड में इंडस्ट्रियल यूनिट की लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की मौत

लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की मौत

सूरत, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के सूरत जिले के ओलपाड तालुका के सायण जीआईडीसी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें फैक्टरी की लिफ्ट टूटकर गिरने से दो युवा मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा अक्षमदीप इंडस्ट्रीज़ स्थित लूम्स यूनिट में हुआ।

फैक्टरी में माल नीचे उतारने के दौरान लिफ्ट अचानक ऊपर से टूटकर नीचे गिर गई। उस समय लिफ्ट में बिहार मूल के दो मजदूर रिकी कुमार और किशन भीषण चोटों के कारण मौके पर ही बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही ओलपाड पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हादसे के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद दोनों मजदूरों के परिवारों में मातम छा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे