Haryana

जींद में अनियंत्रित गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन।

जींद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांव निडानी के निकट शुक्रवार रात टाटा एस गाड़ी के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास लोगों द्वारा दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात टाटा एस गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तेलवा पंचायत सितुहार जिला बिहार निवासी 25 वर्षीय मिथलेश सादा, पीरवत (60) अपने साथियों के साथ टाटा एस गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। गांव निडानी के निकट टाटा एस गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के चलते चालक अनियंत्रित खो बैठा और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मिथलेश व परीवत गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास लोगों द्वारा उपचार के लिए दोनों को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक मिथलेश के पिता राम बहादुर ने बताया कि वो मजदूरी का काम करते हैं।

काम के सिलसिले में ही वो जा रहे थे। गांव निडानी के पास चालक ने टाटा एस गाड़ी को लापरवाही से तेजी से चलाया। जिसमें उसके बेटे व गांव के ही पीरवत की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक मिथलेश के पिता राम बहादुर की शिकायत पर अज्ञात टाटा एस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top