Bihar

बिहार के नालंदा में दो अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत

नालंदा, बिहारशरीफ 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में नालंदा जिले के के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज पर रविवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मृतक नवादा जिला के नरहट निवासी भिखारी यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बाइक पर सवार बिहारशरीफ से नवादा लौट रहा था । उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया । जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर, उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। घटना के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर मोहल्ला में रविवार कि सुबह ई-रिक्शा पलटने से सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक पक्की तालाब निवासी बताए जा रहे हैं।

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि खस्ताहाल सड़क होने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top