Uttar Pradesh

औरैया: सड़क हादसे में दो की मौत

औरैया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र स्थित बघईपुर गांव के चार लोगाें की कार काे टीकमपुर के पास रविवार देर शाम काे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद से कार और उसमें सवार सभी लाेग तालाब में जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां देररात दाे युवकाें की माैत हाे गई।

थाना प्रभारी रमेश सिंह ने साेमवार काे बताया कि ग्राम खुर्मानपुर निवासी सर्वेश कुमार (30), ग्राम बघईपुर निवासी गोलू कुमार (28) उसकी पत्नी संताेषी और बहनाेई रामपाल कार से कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। रविवार शाम काे सभी वापस लाैट रहे थे। अभी वे टीकमपुर के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे में कार सड़क से तालाब में जा गिरी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से कार में फंसे सभी घायलों काे बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने देर रात सर्वेश कुमार और गोलू कुमार काे मृत घाेषित कर दिया। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। वहीं, गोलू की पत्नी संतोषी और बहनोई रामपाल गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने परिवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। —————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top