
अररिया 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के सतबेर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया का रहा है।
मृतक में 38 वर्षीया आशा देवी पति ज्ञानचंद मंडल,25 वर्षीय भागरत मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल हैं।वहीं वज्रपात के चपेट में आने से 15 वर्षीया पल्लवी कुमारी,40 वर्षीय सुगंधा देवी और 35 वर्षीया बुचिया देवी जख्मी हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार,खेत में धान की बुआई करने के दौरान बारिश और वज्रपात होने से बचाव को लेकर सभी पेड़ के नीचे गए थे और इसी क्रम में सभी चपेट में आए। धान रोपाई के क्रम में अचानक बारिश और वज्रपात होने से सभी बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पेड़ के नीचे गए।लेकिन पेड़ के पास ही वज्रपात के चपेट में आ गए।दो लोगों की मौके पर हो मौत हो गई।
घटना की सूचना पर सिकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद दो को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।वही इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
