Uttar Pradesh

कावंड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकरायी, दो की मौत

बिजनौर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडावली थाना क्षेत्र में देर रात डिवाइडर से बाइक टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बदायूं से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी।

मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला क्रशर के निकट हाईवे पर शनिवार रात लगभग 1:45 बजे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर बदायूं के दो युवक सवार थे। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस

का कहना है कि मृतकों की पहचान श्री राम कॉलोनी, उसावा बदायूं निवासी 27 वर्षीय रंजीत और 29 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। परिजनों ने फोन पर बताया कि दोनों हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top