HEADLINES

हाईकोर्ट के सीजे बदले, दो जज जाएंगे और एक की वापसी

हाईकोर्ट जयपुर

जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश के बाद केन्द्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाईकोर्ट का सीजे बनाया है। वहीं मद्रास हाईकोर्ट के सीजे केआर श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया है। इसी तरह केन्द्र सरकार ने जस्टिस श्रीचन्द्रशेखर का तबादला बॉम्बे हाईकोर्ट और जस्टिस अरुण मौंगा का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट किया है। दूसरी ओर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट वापस भेजा गया है। राष्ट्रपति भवन से इन सभी के नियुक्ति वारंट जारी किए गए हैं।

28 सितंबर, 1963 को मुंबई में जन्मे सीजे केआर श्रीराम ने मुंबई विश्वविद्यालय से एलएलबी करने के बाद लंदन से समुद्री विज्ञान में एलएलएम किया। वहीं वे जुलाई 1986 को महाराष्ट्र एवं गोवा बार कौंसिल में वकील के रूप में पंजीकृत हुए। बतौर वकील उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, उपभोक्ता आयोगों, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण, प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण और कंपनी कानून बोर्ड में सफलतापूवर्क वकालत की। उन्हें 21 जून, 2013 को बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 2 मार्च, 2016 को इस पद पर स्थाई नियुक्ति दी गई। जस्टिस श्रीराम को 21 सितंबर 2024 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया। दूसरी ओर व्यक्तिगत जीवन में सीजे श्रीराम सामाजिक कार्यो में सक्रिय रूप से शामिल होते थे। उन्होंने कई सालों तक एक एनजीओ में उपाध्यक्ष के तौर पर का किया। यह एनजीओ दिवंगत लोगों के लिए अंतिम संस्कार और श्राद्ध करने की व्यवस्था करता है। इसके अलावा उन्हें गोल्फ खेलना भी पसंद है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top