HEADLINES

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में दो घुसपैठिए आतंकवादियों को मार गिराया गया

कुपवाड़ा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने रविवार को एक घुसपैठ नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर कर दिए। सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाके में नियंत्रण रेखा के पार हथियारबंद घुसपैठियों की गतिविधि देखी गई और सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और घुसपैठ को नाकाम कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।

बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि सुरक्षा बल सर्दियों के मौसम से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों का मुकाबला करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top