CRIME

राजस्थान के अन्तर्राज्यीय दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 72 लाख की शराब बरामद

खुलासा करते एएसपी देहात त्रिगुण बिसेन
बरामद शराब

फिरोजाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 600 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले, बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण मल्लाराम पुत्र वाघाराम व दीन दयाल पुत्र फरसाराम निवासी गण रानी गांव कल्ला थाना बाडमेर सदर जिला बाडमेर राजस्थान को चौकी सन्तजनू के सामने मैनपुरी मार्ग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से मय ट्रक व ब्रिजा गाडी में से अवैध शराब 600 पेटी अग्रेजी शराब, 144 पेटी बोतल, 100 पेटी हाफ, 341 पेटी क्वार्टर, 15 पेटी बोतल बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि पंजाब के संगरुर जिले से शराब लेकर चले थे साथ में एक ब्रिजा गाडी पुलिस की चेकिंग की निगरानी करने के लिये आगे पीछे चलती है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त इस गाडी को बिहार में ले जाकर सप्लाई करते और इससे काफी मुनाफा कमाते हैं।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top