
मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार की शाम गरज-चमक के साथ बरसे पानी ने कहर ढा दिया। अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गाँव निवासी बिहारी प्रजापति का 13 वर्षीय बेटा सागर प्रजापति शाम करीब पाँच बजे नगरीनाथ शिव मंदिर दर्शन-पूजन करने गया था। इसी दौरान अचानक बिजली कड़कने से वह इसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे पीएचसी सर्रोंई लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने की पुष्टि की।
वहीं, लालगंज तहसील क्षेत्र के मडवा धनवाल गाँव (थाना हलिया) में भी दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ के आलोक कुमार मौर्य (10) पुत्र रामकृष्ण मौर्य अपने नाना शिवकुमार मौर्य (58) के साथ शाम करीब छह बजे घर के पास पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें आलोक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नाना शिवकुमार गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर किया गया है।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना दिया है। प्रशासन ने लोगों से बरसात और गरज-चमक के समय सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
