



औरैया, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर में देर रात कच्चा मकान ढहने से एक वृद्ध महिला और दो नाबालिग बच्चियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे का है, जब सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे।
मृतकों की पहचान रामवती (62 वर्ष), मुस्कान (12 वर्ष) और ईशानी (9 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, तीनों रात को मकान के एक कमरे में बैठकर टीवी देख रही थीं, तभी अचानक जर्जर छत भरभरा कर गिर पड़ी। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलवा हटाने का प्रयास शुरू किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में जिला अस्पताल (50 सैय्या) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है।
ग्रामीणों में शोक की लहर
हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक परिवार की स्थिति पहले से ही बेहद दयनीय बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
