नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के शालीमार बाग इलाके में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में हैदरपुर नहर में नहाने गए दो बच्चाें की डूब जाने से माैत हाे गयी। मृतकों की पहचान 9 वर्षीय अनीकेत और 13 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम करीब चार बजे दोनों बच्चे नहर के पास खेलने गए थे। इसी दौरान वे फिसलकर नहर के पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों बच्चाें को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस बीच उत्तर पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने सोमवार को बताया कि जांच में पता चला है कि अनीकेत झुग्गी नंबर 1036 में आयुर्वेदिक अस्पताल के पास रहता था। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने पिता एवं दो बड़े भाइयों के साथ रहता था।
वहीं कृष्ण कुमार झुग्गी नंबर 640 में अपने पिता, बड़े भाई, एक छोटे भाई और एक बहन के साथ रहता था। उसकी मां की भी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। दोनों बच्चों के पिता मज़दूरी करते हैं और घटना के समय काम पर गए हुए थे।
पुलिस ने बताया कि दाेनाें बच्चाें के शवाें का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की जांच जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
