मुंबई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर जिले के बोईसर इलाके में एक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब साढ़े छह बजे संघवी कंपनी के सामने अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठे सुहास गंगाधर कसबेकर (63) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। बाइक चला रहे रविंद्र खामकर भी दुर्घटना में घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
