RAJASTHAN

सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

बीकानेर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर-जोधपुर बाइपास पर सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई है जबकि तीन जने घायल हो गये है। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह जयपुर राेड़ पर एक रिसोर्ट से एक कार बाहर निकलकर हाइवे पर आई और वहीं हाइवे पर तेज स्पीड से जा रही दूसरी कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ये शादी समारोह से लौट रहे थे। इस कार में चार जने सवार थे। कार अभी हाइवे पर चढ़ी ही थी कि दूसरी कार से जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जिसमें ज्योति पत्नी राकेश, विजय कुमार पुत्र मदन लाल की मौत हो गई। दोनों बीकानेर के रथखाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता फिर से खुलवाया गया। मृतकों के शव मोर्चरी में रखे गए। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए इन वाहनों के अंदर बैठी सवारियों को गंभीर चोट लगी। इन्हें बाहर निकालने के लिए भी लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को वाहनों को मौके से हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग करना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top