West Bengal

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि फांसीदेवा में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजलीमनी इलाके में यांत्रिक खराबी के कारण एक तेल टैंकर खराब हो गया। मंगलवार देर रात सड़क किनारे मजदूर तेल टैंकर की मरम्मत कर रहे थे। उसी दौरान एक लॉरी ने तेल टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। लॉरी की टक्कर से तेल टैंकर में आग लग गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस और विधाननगर जांच केंद्र की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। तब तक दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। इधर, घटना के बाद लॉरी चालक मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top