West Bengal

नवमी की सुबह सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

दुर्घटना स्थल
मेदनीपुर hospital
मोहनपुर इलाके की घटना
मेदनीपुर में दुर्घटना
बाइक दुर्घटना

पश्चिम मेदिनीपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के मौके पर प्रशासन की ओर से चौकसी और सतर्कता बढ़ाए जाने के बावजूद सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। नवमी की सुबह तड़के करीब 4.30 बजे मेदिनीपुर-मोहनपुर राष्ट्रीय मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर मेदिनीपुर से मोहनपुर की ओर जा रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर दो युवक सवार होकर मेदिनीपुर की तरफ आ रहे थे। दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बाकी चार घायलों को आनन-फानन में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक और युवक को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लगातार चौकसी और सख्ती के बावजूद जिले में युवा तेज गति से बाइक चला रहे हैं, जिसके चलते ऐसी दुर्घटनाएं लगातार घट रही हैं। नवमी की सुबह हुई इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top