नलबाड़ी (असम), 09 जून (Udaipur Kiran) । नलबाड़ी जिले के घोगरापार नारपारा इलाके में तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक पर सवार एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज सड़क पर बीती मध्य रात्रि के समय एक पेड़ से जा टकरायी। जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। मृत युवक की पहचान घोगरापार के कुरूबारी सुबरी निवासी समर ज्योति दास के रूप में की गई है। जबकि, अन्य एक युवक कंकण दास को गंभीर अवस्था में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अनिल दास को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर जाने दिया।
सड़क दुर्घटना में मारे गए और घायल युवक गुवाहाटी में काम करते हैं। बोल बम को लेकर तीनों गांव आये हुए थे। इसी दौरान यहां हादसा हुआ। पुलिस मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
