Assam

सड़क दुर्घटना में दो घायल

गोलाघाट (असम), 24 मई (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिले के बोकाखात के कुरुवाबाही इलाके में हुई सड़क हादसे में दो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात कुरुवाबाही इलाके में दो बाइक (एएस-05-0492 और एएस-05भी-9542) के बीच में आमने-सामने की टक्कर में कुरुवाबाही परडनिया गांव के वास्तव बोरा और बिहिरा चाय बागान के 12 नंबर लाइन निवासी उत्पल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल दोनों को बोकाखारत शहीद कमला मीरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने दोनों को उन्नत चिकित्सा के लिए गोलाघाट भेज दिया। सड़क दुर्घटना में घायल उप्पल मुंडा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जिसकी वजह से डॉक्टर ने उसे उन्नत चिकित्सा के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बोकाघाट थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top