
कूचबिहार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पुंडीबाड़ी रिहायशी इलाके में घुसे एक गैंडे के हमले में दो लोग घायल हो गए है। घटना से पुरे इलाके में दहशत फैल गया। घायलों के नाम विभा कर और दिलीप दास है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कूचबिहार 2 ब्लॉक के पुंडीबाड़ी बाजार संलग्न सुभाषपल्ली इलाके में एक गैंडा घुस आया। तभी फूल तोड़ते समय विभा कर नामक एक वृद्ध महिला पर गैंडा ने हमला कर दिया। वहीं, कुछ देर बाद दिलीप दास भी गैंडे के हमले में घायल हो गए। इधर, घटना की खबर मिलते ही पुंडीबाड़ी थाने की पुलिस और कूचबिहार वन विभाग के डीएफओ असिताभा चटर्जी वन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वनकर्मियों ने माइकिंग कर पूरे इलाके को खाली कराया। बाद में जलाशय में शरण लिए गैंडे को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। वन विभाग के डीएफओ असिताभा चटर्जी ने कहा कि गैंडे को रेस्क्यू कर लिया गया है। चिलापाता जंगल ले जाया गया है। मेडिकल जांच के बाद गैंडे को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
