
प्रयागराज, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में स्थित कैन्ट थानान्तर्गत मजार के समीप हुए सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। हादस में उसके दो साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार सांडिल्य ने शुक्रवार काे बताया कि मूलरूप से बलिया जनपद के गढ़वार थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सौरभ सिंह 27 वर्ष पुत्र मनोज कुमार प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता था। वह गुरूवार की रात कार में सवार होकर अपने दो साथिंयों के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते में कैन्ट थाना क्षेत्र में स्थित मजार के पास अचानक कार एक पेड़ से भिड़ गई। हादसे में सौरभ सिंह तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सौरभ सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोनों साथियों को उपचार शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंचे। परिवार से तहरीर लेकर कैंट थाने की पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
