
ऐलात, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी इजराइल के पर्यटन शहर ऐलात के पास स्थित रेमन एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ, जब यमन से छोड़ा गया एक ड्रोन हवाई अड्डे के आगमन हॉल में आकर गिरा। इस हमले में शरापनेल लगने से दो लोग घायल हो गए। इजराइल की राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा मगन डेविड एडोम के अनुसार, घायलों में एक 63 वर्षीय पुरुष और एक 52 वर्षीय महिला शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हमले के बाद एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक उड़ान संचालन रोक दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। इजराइल एयरपोर्ट प्राधिकरण ने बताया कि सभी सुरक्षा मानकों और वायुसेना की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद एयरपोर्ट को फिर से खोल दिया गया है। एयरपोर्ट से जल्द ही पहली उड़ान तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी।
रेमन एयरपोर्ट, जो जॉर्डन और मिस्र की सीमा के पास रेड सी (लाल सागर) के तटीय शहर इलात में स्थित है, मुख्यतः घरेलू उड़ानों को संभालता है। रविवार को यहां से इजराइर (Israir) और आर्किया (Arkia) एयरलाइंस की उड़ानें निर्धारित थीं। आर्किया ने बताया कि यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा जांच के बाद कंपनी ने सामान्य संचालन बहाल करने की बात कही।
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं ली गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ईरान समर्थित यमनी हूती विद्रोही इसके पीछे हैं। हूतियों ने हाल के महीनों में इजराइल पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं और इसे फिलिस्तीनियों के समर्थन के रूप में बताया है। मई 2025 में हूतियों ने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास भी हमला किया था, जिसमें आठ लोग घायल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि इजराइल ने भी हाल ही में यमन के हूती-नियंत्रित इलाकों, खासकर हुदैदाह बंदरगाह पर हवाई हमले किए हैं। रविवार का यह हमला, अगर हूतियों द्वारा पुष्टि की जाती है, तो अगस्त में उनके वरिष्ठ नेताओं की मौत के बाद इजराइल पर किया गया पहला बड़ा हमला माना जाएगा।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
