Madhya Pradesh

करैरा : वन परिक्षेत्र में संचालित दो अवैध आरा मशीनें जब्त, प्रकरण दर्ज

News immage
News immage

करैरा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍यप्रदेश वनमण्डल शिवपुरी अंतर्गत वन परिक्षेत्र करैरा में अवैध रूप से संचालित दो आरामशीनों को जब्‍त्त कर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव द्वारा को मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप वनमण्डलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के नेतृत्व में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गठित दल में वन परिक्षेत्राधिकारी लक्ष्मण मीना, उड़नदस्ता प्रभारी तुलसीराम चोपड़ा, परिक्षेत्र सहायक अमोला (उत्तर) अनिल धाकड़ एवं अन्य वन अमले सहित पुलिस बल सम्मिलित था।

टीम द्वारा सबरेंज अमोला उत्तर के ग्राम छितरी में दबिश दी गई, जहां शिवराज पुत्र लखनसिंह विश्वकर्मा एवं पप्पू पुत्र देवलाल बाढ़ई द्वारा अवैध रूप से एक-एक आरामशीन संचालित पाई गई। दोनों व्यक्ति जब्‍ती की कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गए और पूछताछ के दौरान उक्त दोनों ने आरामशीन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।

मौके पर म.प्र. काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पाई गई अवैध मशीनों एवं काष्ठ सामग्री को जे.सी.बी. मशीन की सहायता से जप्त किया गया। साथ ही परिसर में रखी गई समस्त सामग्री भी जब्त की गई। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि वे वृक्षों की अवैध कटाई से बचें, वन संपदा की रक्षा करें और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top