
प्रयागराज, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को दो लोगों को पटाखा के अवैध कारोबार के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोदाम में दबिश देकर 8 बोरी पटाखा, 14 बोरी पटाखे का खोखा , 51.55 किलोग्राम बारूद, 29.90 किग्रा शोरा,38.05 किग्रा रैपर ,कोयला मिक्स बारुद 40.30 किलो ग्राम बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ अलमापुर गांव निवासी शकील अहमद पुत्र स्वर्गीय बाबू अहमद और मोनिश पुत्र निसार अहमद हैं।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर पटाखा के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सोरांव क्षेत्रांतर्गत शिवगढ़ स्थित अलमापुर मोहल्ले के एक घर में अवैध तरीके से आतिशबाजी एवं पटाखा का निर्माण कर भंडारण करने की सूचना पर थाना सोरांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी । पुलिस टीम ने अवैध गोदाम से 8 बोरी पटाखा, बारूद एवं खोखा बरामद किया है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
