HimachalPradesh

घनीरी गांव में 25 मकान क्षतिग्रस्त दो सौ लोग प्रभावित

गांव क्षतिग्रस्त

सोलन, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सोलन के अंतर्गत नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत बाह के घनीरी गाँव में बरसात के चलते लगभग 25 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। इस कारण लगभग 200 लोग प्रभावित हुए है जिन्हें ग्राम पंचायत बाह में ही सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है।

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने शनिवार को नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत बाह के घनीरी गांव का दौरा कर क्षति का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि आपदा के समय में प्रदेश सरकार एवं ज़िला प्रशासन उनके साथ है और उनकी सहायता के लिए यथासम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।

मनमोहन शर्मा ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाह एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुज्जरहट्टी को चिन्हित स्थान पर अस्थाई रूप से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं ।

इस दौरे के दौरान मनमोहन शर्मा ने नालागढ़ में बद्दी व नालागढ़ उपमण्डल में भारी वर्षा से हुए नुकसान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आपदा के नुकसान का स्वयं अनुश्रवण कर रहे है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि प्रभावितों को समय पर सहायता मिले।

मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को भारी वर्षा के कारण अवरूद्ध हुई सड़कों, पेयजल योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए कि समूचे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मकानों, पशुशालाओं व अन्य नुकसान का शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रभावितों के क्षतिग्रस्त मकानों के पुनः निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें भूमि उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत किए जाने वाले कार्यों को करवाना सुनिश्चित बनाए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इच्छाधारी मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त पुल की शीघ्र मुरम्मत की जाए ताकि लोगों को आवाजाही में सुविधा मिले। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पशुओं के लिए अस्थाई शैड निर्माण के निर्देश भी दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top