HimachalPradesh

निरमंड में भूस्खलन में दो मकान क्षतिग्रस्त, 4 शव बरामद

निरमंड में

कुल्लू, 09 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र के शारमणि गांव में सोमवार देर रात भयानक भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और एक बच्ची की तलाश जारी है। इस हादसे में दो मकान पूरी तरह से मलबे में दब गए।

जानकारी के अनुसार भूस्खलन की यह घटना देर रात उस समय हुई जब पहाड़ी से भारी मलबा गांव की ओर आ गिरा। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचित किया।

मलबे से घायल अवस्था में शिव राम (52), धर्म दास (48) और उनकी पत्नी कला देवी (45) को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, बरस्ती देवी (50), चुनी लाल (32), उनकी पत्नी अंजू देवी (25) और बेटे भूपेश (5) के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।

चुनी लाल की 8 वर्षीय बेटी जागृति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में जुटी हैं।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि एसडीएम आनी मनमोहन सिंह की देखरेख में राहत ओर बचाव कार्य शुरू हैं। बच्ची की तलाश जारी है। बरामद हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top