बीरभूम, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीरभूम दौरे से कुछ घंटों पहले रविवार दोपहर दुबराजपुर ब्लॉक के जशपुर ग्राम पंचायत में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में चार तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जशपुर के घासबेरा नामक आदिवासी गांव में ज़मीन को लेकर तृणमूल कांग्रेस के लाल खान गुट और शेख जाने आलम गुट में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड लेकर टूट पड़े।
इस घटना में जशपुर पंचायत क्षेत्र के तृणमूल नेता लाल खान और उनके भतीजे सेकेंद्र खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को सिउड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुख्यमंत्री रविवार शाम बीरभूम पहुंचेंगी। कल यानी सोमवार को गीतांजलि रंगमंच पर प्रशासनिक स्तर की बैठक है। उस बैठक के बाद वे पदयात्रा करेंगी। भाषा आंदोलन शुरू होगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उनका लगभग ढाई किलोमीटर पैदल चलने का कार्यक्रम है। इसके बाद वे भाषण देंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
