
रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित होटवासी स्थित एक जमीन पर मालिकाना हक और कब्जे को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गये। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बीच ही एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के सत्यम श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति की कार को आग के हवाले कर दिया गया।
इस मारपीट और आगजनी की सूचना पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, विधानसभा थाना प्रभारी सहित कई जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों ही पक्षों के जरिये थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आगजनी और मारपीट के आरोपितों की पहचान की जा रही है।
मिश्रा ने बताया कि सत्यम श्रीवास्तव और भीम सिंह सहित कुछ अन्य लोगों की एक जमीन को लेकर पुराना विवाद है। जमीन पर कब्जे को लेकर ही दोनों गुटों में झड़प हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
