
रायगढ़ 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दाे बकरी पालक सहित तीन बकरियाें की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दाेपहर करीब 3 बजे छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाई पाली की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 सितम्बर को छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाई पाली के दो युवक आकाश किंडो पिता सुकलाल उराव (19 ) और लिबुन करकेट्टा पिता बोदो (19 ) गॉव के पास ठाकुरदेव डीपा के पास बकरी चरा रहे थे। उसी समय मौसम ने करवट बदली और अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। दोपहर के लगभग 3 बजे के आसपास बहुत तेज आकाशिय बिजली उन पर गिरी और दोनों युवक कि मौके पर मौत हो गई , साथ ही जंगल में चार चर रहे तीन बकरियों कि भी मौत हो गई । ग्रामीणों के बताये अनुसार प्रथम दृष्टया दोनों युवक कि मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है और
मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
