Chhattisgarh

नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत

जिला अस्पताल धमतरी का पुलिस सहायता केंद्र।

धमतरी, 28 मई (Udaipur Kiran) । अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी के डबरी में आज मंगलवार सुबह नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत से यादव समाज सहित पूरा गांव में शोक व्याप्त है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरछेड़ी में 12 साल की दो बच्चियों और एक छह साल का लड़का डबरी में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान दीपाली यादव 12 वर्ष पुत्री मिथलेश निवासी पीपरछेड़ी और ओमलता यादव 12 वर्ष पुत्री ईमेंद्र ग्राम बासीन गुरुर डूब गई। दोनों बच्चियों को निकालकर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव के निवासी भागीरथी निर्मलकर ने बताया कि गांव में दो बच्चियों के डूबने पर उन्हें तत्काल निकालकर बाइक से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची के चाचा सोमनाथ यादव ने बताया कि दीपाली और ओमलता और एक छह साल का लड़का तीनों डबरी तरफ गए हुए थे। जब वे मंदिर में पूजा कर रहे थे उसी दौरान लड़के को पूछने पर बताया कि दीपाली और ओमलता नहाने गई हुई है। पूजा करके जब वे घर लौटे तो फिर पूछा तो उस समय वह लड़का बताया कि दोनों बहने नहाने गई थी वहां पर नहीं है। तत्काल वह डबरी में गया डूबते देख दोनों को निकाला तब तक सांस नहीं चल रही थी। घर वालों और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। ओमलता अपनी बुआ के घर बासीन से आई हुई थी। इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि पीपरछेड़ी में दो बच्चियां नहाने गई थी जिनकी डूबने से मौत हो गई। शव पंचनामा के बाद जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र

Most Popular

To Top