Uttar Pradesh

घर से नाराज होकर भागी दो लड़कियों को पुलिस ने 6 घंटे में किया बरामद

जौनपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव में रिश्तेदारी में रह रही दो लड़कियां परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर मंगलवार को दिन में किसी को बिना कुछ बताएं घर से निकल गई। स्वजन थोड़ी देर के बाद जब लड़कियों को घर में नहीं देखे तो पास पड़ोस में तलाश किया तथा पता न चलने पर थाने पहुंचकर सूचना दी।

सूचना पर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की मदद से लड़कियों का सुराग लगा लिया। अंततः लड़कियों को केराकत तिराहे से शाम 6 बजे के आसपास उस वक्त बरामद कर लिया जब वह कहीं जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ी थी।

अंशिका (16) पुत्री कृष्ण कुमार निवासी जाफरपुर सरायख्वाजा तथा सोनम (13) साल पुत्री राजेश यादव निवासी किरतापुर अपनी रिश्तेदारी असवारा में बांकेलाल यादव के यहां रहती थी। मंगलवार को रिश्तेदारों की किसी डांट से नाराज होकर दोनों घर से निकल गई थी। लड़कियों के सकुशल बरामद होने पर स्वजनों ने राहत की सांस ली। खास बात यह रही की लड़कियों के पास मोबाइल भी नहीं था।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top