RAJASTHAN

प्राचीन जलाशय पदम सागर में दो बच्चियां डूबी, मौत

jodhpur

जोधपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के अंदरूनी क्षेत्र में आए रानीसर पदमसर तालाब के पदमसर में देर शाम दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर रेस्क्यू टीम के साथ खांडाफलसा पुलिस वहां पहुंची। तकरीबन 15-20 मिनट तक चलाए गए रेस्क्यू में दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले जा सके। इनकी पहचान आस पास रहने वाली सोनू और सीमा के रूप में हुई है। वे संभवत: नहाने के इरादे से पहुंची थी और गहरे पानी में डूृब गई। शवों को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। अग्रिम कार्रवाई शुक्रवार को की जाएगी।

पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली दो बच्चियों पदमसर तालाब जोधपुर मैं डूब गई है। जिस पर उप नियंत्रक के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा जोधपुर टीम के चालक परसाराम जाखड़, तैराक धर्मदास, ललित कुमार, दिग्विजय शर्मा, मोहम्मद आरिफ, राकेश चौधरी, केसाराम पंवार, भवानी सिंह, मनीष टीम को तुरंत प्रभाव से रवाना किया। टीम ने मौके पर जाकर 15 -20 मिनट रेस्क्यू कर मृतक सीमा और सोनू के शव को बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top