CRIME

गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो गौतस्कर घायल

आरोपी

गांजे की तस्करी भी करते हैं आरोपी

गाजियाबाद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोनी पुलिस ने रविवार की रात में दो ऐसे युवकों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो न केवल गौकशी करते थे, बल्कि चोरी और गांजा तस्करी भी करते थे। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दोनों ही घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से कब्जे से 02 अवैध तमंचा (315 बोर व .32 बोर) व 02 खोखा कारतूस (315 बोर व 32.बोर) व 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर व .32 बोर ), 01 अदद लोहे की नुकीली रॉड व 02 अदद रस्सी, 02 दाव (छुरे) गौकशी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त 01 स्पेलण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रविवार की रात्रि में थाना लोनी पुलिस गढी सबलू रोड समाधि के पास चेकिंग कर रही थी। तभी 02 बाइक सवार व्यक्ति राशिद अली गेट की ओर से आते दिखाई दिए । जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर रुकने का बहाना बनाकर धीमा करते हुये एकदम से तेज चलाकर गढी सबलू गांव की तरफ भागने लगे । तभी उनकी मोटरसाइकिल गढी सबलू रोड खडखडी फाटक से 100 कदम पहले फिसल कर गिर गई। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। तो उन लोगों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायर किया । टीम ने अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किये जिसमें दोनों के पैरों मे गोली लगी। जिससे वे घायल होकर नीचे गिर गये । जिन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों में दिलशाद निवासी चांद मस्जिद के पास अशोक विहार लोनी व मुरसलीन निवासी इस्लामी मदरसे के पास वाली गली जमालपुरा राशिद अली गेट थाना लोनी हैं।

आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चोरी करते हैं तथा यदि कोई हमे चोरी करते देख लेता है तो तमंचा दिखाकर डराकर लूट लेते है तथा मौका लगने पर हम गौकशी व गांजा की तस्करी भी कर लेते है । आज हम जिस बाइक पर सवार थे वह हमनें दिल्ली से करीब तीन महीने पहले चोरी की थी ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top