फरीदाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात यह हादसा हुआ, जिसकी जानकारी बुधवार को मिली है। स्टेशन से लगभग 100 मीटर पीछे फोर्थ लाइन पर युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय टेकचंद निवासी बंचारी गांव, होडल (जिला पलवल) और 20 वर्षीय निखिल निवासी रामनगर, न्यू बाटा रेलवे के पास के रूप में हुई है। दोनों युवक बाटा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक निजी कंपनी में बर्नर बनाने का काम करते थे। मंगलवार को रात लगभग आठ बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों पैदल रेलवे ट्रैक के किनारे घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण उन्हें पीछे से आ रही मालगाड़ी का आभास नहीं हो सका और तेज रफ्तार ट्रेन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद जीआरपी पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को ट्रैक से उठवाकर सिविल अस्पताल भेजा। मृतक टेकचंद के चाचा विसराम ने बताया कि टेकचंद की शादी 2013 में हुई थी और उसके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र करीब 6 और 9 वर्ष है। वह न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट नौकरी करता था। रात में ड्यूटी समाप्त कर वह अपने साथी निखिल के साथ पैदल रेलवे ट्रैक के किनारे घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
