चंपावत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विजिलेंस टीम ने चंपावत रेंज की चौकी चेक पोस्ट पर तैनात दो वनकर्मियों को आज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता को अपनी गौशाला के लिए लकड़ी चाहिए थी, जंगल में चीड़ का पेड़ टूटा पड़ा था, उसको ले जाने की बात आरोपी से हुई थी, उस कटे पेड़ को ले जाने पर आरोपी की ओर से शिकायतकर्ता की गाड़ी पकड़ ली गई और डराकर 40 हजार की मांग की थी, जिसमें 20 हजार रुपये लेते हुए आरोपी बनकर्मी दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट पकड़े गए।
विजिलेंस की इस अचानक कार्रवाई से वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस की ओर से अग्रिम कार्रवाई जारी है।
चंपावत रेंजर दिनेश चंद्र जोशी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, विभागीय स्तर पर भी दोनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी