Bihar

कटिहार में बड़ा नाव हादसा, दो मछुआरे लापता

लापता मछुआरे की खोज करते हुए बचाव दल

कटिहार, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा-कोसी संगम तट पर गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हुआ। मछली पकड़ने गए पाँच मछुआरों से भरी डेंगी नाव अचानक तेज हवा और ऊँची लहरों की चपेट में आकर नदी में पलट गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

स्थानीय मछुआरों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और बड़ी नाव की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, दो मछुआरे अब भी लापता हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मछुआरे सुबह नाव लेकर नदी की ओर निकले थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज हवाओं व लहरों के दबाव में छोटी नाव असंतुलित होकर नदी की गहराई में पलट गई। फिलहाल तेज धारा में बह गए दोनों मछुआरों की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top