West Bengal

हावड़ा के ढलाई फैक्ट्री में लगी भयावह आग, दमकल की दो गाड़ियों ने किया काबू

हावड़ा के ढलाई फैक्ट्री में भीषण आग

हावड़ा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चमड़ाइल इलाके की एक ढलाई फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भयावह आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में काले धुएं से पूरा इलाका ढक गया। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित चमड़ाइल औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां हैं। दोपहर के समय जब फैक्ट्री में सामान्य रूप से काम चल रहा था, तभी एक हिस्से से अचानक आग की लपटें उठती देखी गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री के उस हिस्से में लगी जहां श्रमिकों के रहने की व्यवस्था थी। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि, सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। तुरंत दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को प्राथमिक रूप से नियंत्रित कर लिया गया।

फिलहाल दमकलकर्मी यह जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई पॉकेट फायर (भीतर ही भीतर जलती आग) तो नहीं बची है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और इलाके को घेर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top