Uttar Pradesh

भाद्रपद अमावस्या में चित्रकूट के लिए चलेंगी दो मेला स्पेशल ट्रेनें

महोबा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जनपद चित्रकूट में आयोजित होने वाले भाद्रपद अमावस्या मेले में शामिल होने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को यातायात की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे की ओर से शुक्रवार 22 से 25 अगस्त तक दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी जारी कर दी गई है। साथ ही झांसी-बांदा मेमू को चित्रकूटधाम कर्वी तक आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जाएगा।

उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मेला स्पेशल ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी जो बेलाताल स्टेशन पर 12.15 बजे, कुलपहाड़ में 12.35 बजे व महोबा स्टेशन पर 1.30 बजे आएगी जबकि चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन शाम 5.45 बजे पहुंचेगी। चित्रकूटधाम कर्वी से यह ट्रेन 7 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी जो कि महोबा स्टेशन पर रात 9.50 बजे, कुलपहाड़ स्टेशन पर 10.11 बजे व बेलाताल स्टेशन पर 10.20 बजे होते हुए रात में एक बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।

दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन से रात 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जोकि बेलाताल स्टेशन पर 8.50 बजे, कुलपहाड़ में 11 बजे और महोबा स्टेशन पर 11 बजकर 40 मिनट पर आएगी। इस ट्रेन का चित्रकूटधाम कर्वी पहुंचने का समय सुबह 3 बजकर 05 मिनट है। वापसी में यह ट्रेन चित्रकूटधाम कर्वी से सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर चलेगी जोकि महोबा स्टेशन पर सुबह 7.45 बजे, कुलपहाड़ स्टेशन स्टेशन पर 8.06 बजे व बेलाताल स्टेशन पर 8.15 बजे आएगी। इस ट्रेन का झांसी पहुंचने का समय सुबह 11 बजकर 10 मिनट है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top