CRIME

दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

नगांव (असम), 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के बटद्रवा थाना अंतर्गत सालापथार इलाके से स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि धिंग के सालापथार इलाके में ड्रग्स सेवन करते दो लोगों को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा। घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों के पास से 41 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रखे गए ड्रग्स बरामद किये गये । गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान धिंग के रानीटापू निवासी मजीबुल इस्लाम और धिंग के जारामारी निवासी अब्दुल रहमान के रूप में की गई है । पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top