
-सीआईए नरवाना ने बड़ौदा गांव के पास से दोनों को किया काबू
जींद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव बड़ाैदा के निकट सीआईए स्टाफ नरवाना ने दो नशा तस्करों को काबू किया है। पुलिस ने उनके पास से 820 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव ढाठरथ निवासी नरेश उर्फ काला और अलेवा निवासी राजबीर वासी अलेवा के तौर पर हुई है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने गुरुवार काे बताया कि उनकी टीम संगरूर नेशनल हाईवे स्थित बड़ौदा गांव के ओवरब्रिज के पास मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि अलेवा और पिल्लूखेड़ा क्षेत्र निवासी दो नशा तस्कर जो अफीम तस्करी का धंधा करते हैं, वह थोड़ी देर बाद कार स्विफ्ट डिजायर पर कहसून गांव की तरफ से बड़ौदा की तरफ आने वाले हैं। यदि कहसून मोड़ पर बड़ौदा गांव में नाकाबंदी की जाए तो दोनों आरोपित कार सहित काबू किए जा सकते हैं। सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए कहसून मोड़ बड़ौदा के पास नाकाबंदी कर दी। इसके कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध कार कहसून की तरफ से आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने कार को रुकवा कर उसमें सवार दोनों लोगों को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुला कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 820 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
