
धर्मशाला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बीती मध्य रात्रि जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलैरो कैम्पर नम्बर HP-53-9810 से 50 ग्राम चिट्टा सहित 34 हजार नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी में सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है।
पुलिस ने इस मामले में रामदास उर्फ रामु पुत्र श्याम लाल निवासी वार्ड नम्बर-10, गांव, डाकघर व तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 36 साल व राकेश उर्फ सोनू पुत्र स्व सुरेश राणा निवासी गांव खलेट डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 37 साल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा बरामद के साथ ही 34 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की है। दोनों आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर इनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी काफी लम्बे समय से नशे के अवैध धन्धे में सक्रिय थे तथा लगातार पुलिस के निशाने पर थे। बीती मध्य रात्रि को जब ये दोनों बोलैरो कैम्पर गाड़ी में चिट्टा/हैरोईन की खेप लेकर आ रहे थे तो जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर के समीप सारनू में तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को 50 ग्राम चिट्टा की खेप और नकदी के साथ धर दबोचा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
