
कठुआ, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की निगरानी में अलग-अलग घटनाओं में 13.01 ग्राम चिट्टा के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहली घटना 3 अक्टूबर को हुई जिसमें पुलिस चाैकी मढ़हीन के प्रभारी पीएसआई गुलशन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने अपने क्षेत्राधिकार में नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 6.47 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान बनया पुत्र गुलाम नबी निवासी संजवान तहसील मढ़हीन जिला कठुआ के रूप में हुई है। राजबाग पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 180/2025 दर्ज की गई। दूसरे मामले में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चाैकी चड़वाल के प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने ट्यूबवेल लिंक रोड चड़वाल के पास एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जोगिंदर कुमार उर्फ सूबा पुत्र तारा चंद निवासी हरिपुर पटल तहसील हीरानगर जिला कठुआ के रूप में हुई जिसके पास से 6.54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तदनुसार राजबाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 181/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज की गई। इसी प्रकारा दोनों मामलों में कुल 13.01 ग्राम हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
