
नालंदा, बिहारशरीफ 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चंडी थाना अंतर्गत तीनी-लोदीपुर गांव के पास सोमवार की सुबह दुर्घटना में दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई।
एक चालक की शव ट्रक के केबिन में फंस गई जिसे घंटों रेस्क्यू चलाकर निकाला गया है। जेसीबी से दोनों वाहनों को अलग किया गया। आम लोड व गैस सिलेंडर लोड ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।
मृतकों की पहचान भोजपुर जिला के इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी स्व. रामस्वरूप राम के 45 वर्षीय पुत्र उदय राम और रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व. कैलू यादव का 28 वर्षीय पुत्र शिव बालक यादव है। जख्मी खलासी मधुबनी निवासी विनोद राम और भागन बिगहा गांव निवासी सुनील कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है।
मृतक केपरिवार वालों ने बताया कि शिव बालक यूपी से ट्रक में आम लोडकर बिहारशरीफ बाजार समिति जा रहा था। उसी दौरान बिहारशरीफ से पटना की ओर जा रहे गैस सिलेंडर लोड ट्रक से फोरलेन पर भिड़ंत हो गई।चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि अंदेशा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। दुर्घटना में दोनों वाहन के चालकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
