West Bengal

बारिश में दो डायवर्सन सड़क क्षतिग्रस्त, फालाकाटा-अलीपुरद्वार मार्ग बंद

डायवर्सन सड़क क्षतिग्रस्त

अलीपुरद्वार,14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारी बारिश के बीच जिले के दो डायवर्सन सड़क क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पलाशबाड़ी स्थित संजय डायवर्सन और मेजबिल संलग्न गिरिया नदी का डायवर्सन शनिवार देर रात हुई बारिश में टूट गया है। जिससे रविवार सुबह से ही फालाकाटा-अलीपुरद्वार मार्ग पर सभी प्रकार का यातायात बंद कर दिया गया है। इस बीच एसएससी 11वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्र अलीपुरद्वार में होने के कारण फालाकाटा समेत विभिन्न इलाकों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षार्थी किसी भी तरह से इस मार्ग से नहीं जा पा रहे थे। नतीजतन, उन्हें फालाकाटा, घोक्साडांगा, पुंडीबारी होते हुए अलीपुरद्वार जाना पड़ा।फालाकाटा-अलीपुरद्वार मार्ग पर चार लेन का राजमार्ग बनाया जा रहा है। इसके लिए नदियों पर कंक्रीट के पुल बनाने का काम चल रहा है। अभी तक बुरितोरशा में केवल एक कंक्रीट का पुल ही खोला गया है। अन्य नदियों पर निर्माणाधीन कंक्रीट पुलों के बगल में ह्यूम पाइप डायवर्सन है। शुक्रवार की रात संजय डायवर्सन में भी एक बड़ा गड्ढा हो गया था। जिस वजह लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बंद रखा गया था। इस दिन पूरा डायवर्सन टूट गया। नदी का पानी डायवर्सन के ऊपर से बहने लगा। इसी तरह, गिरिया नदी में डायवर्सन दो टुकड़ों में टूट गया है। परिणामस्वरूप, शीशगोर, मेजबिल, पश्चिम कटहलबाड़ी, पुटिमारी मोड़, न्यू पलाशबाड़ी, पलाशबाड़ी सहित एक विस्तृत क्षेत्र के हजारों लोग मुश्किल में पर गए है। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा है कि रात में भारी बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यह भी बताया गया है कि जैसे ही जल स्तर थोड़ा कम होगा दोनों डायवर्सन की मरम्मत की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top