Uttar Pradesh

रेल हादसों में दो की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

– चुनार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई दोनों घटनाएं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को कोतवाली क्षेत्र में रेल ट्रैक पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना भग्गल की मड़ई के पास हुई, जहां रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान के लिए छानबीन शुरू की। शव के पास मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान राहुल (21 वर्ष), निवासी बिछड़ी गांव, थाना अलीनगर (चंदौली) के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि राहुल टोटो (ई-रिक्शा) चलाता था और गुरुवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका ई-रिक्शा देहात कोतवाली क्षेत्र में नहर के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं दूसरी घटना में भरेहठा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान छोटू राम (50 वर्ष) पुत्र स्व. सीताराम, निवासी भरेहठा गांव के रूप में हुई।

कजरहट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि शव को हावड़ा-दिल्ली डाउन लाइन से बरामद किया गया। छाेटू राम मजदूरी करता था और देर शाम काम से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top